
क्या है पापा का महत्व जानिए इस वीडियो से यह दो अक्षरों का एक शब्द दुनिया का सबसे अनमोल शब्दों में एक है, पिता के लिए मैं लिखूं इतना मेरी कलम में ताकत कहां है लेकिन हां एक पिता के बारे में थोड़ा जरूर बताऊंगा। पिता वह होता है जिसके केवल होने मात्र से पूरी दुनिया हरियाली लगती है, पिता के होने मात्र से ही बच्चे की आत्मविश्वास की सीमा ही नहीं होती है, पिता कभी जताता नहीं लेकिन एक पिता का जो अपने संतान के लिए प्यार रहता है शायद ही दुनिया में कोई किसी को ऐसे प्यार कर सकता है, प्यार का दिखावा तो पूरी दुनिया ही करती है लेकिन जो बिना बोले अंधों जैसा प्यार करता रहे वही पिता होता है, नव माह अपने बच्चे को एक मां अपनी पेट में रखकर पालती है लेकिन जो जीवन भर अपनी दिल में रख कर पालता है वह पिता होता है, सामने से भले ही कुछ ना बोले लेकिन हर पल जिसके दिल में अपने संतान के लिए प्रेम बस्ता हो वो पिता हीं होता है.! लिखने का तो पूरा दिन लिखता रह जाऊं लेकिन लेख खत्म न...