Posts

Showing posts from July, 2021

*Friendship Day* पर अपने कुछ खास दोस्तों के लिए मेरे द्वारा लिखा गया एक छोटा सा लेख...🥰

Image
Ankush Kumar Mishra Best Friends Forever हां मैं खुश किस्मत हुं जो मुझे तेरे जैसा दोस्त मिला है, बहुत हीं किस्मत से मिलते हैं तेरे जैसे दोस्त इस दुनिया में इसलिए कुछ ज्यादा हीं खुश किस्मत हुं । तुझे मैं एक दोस्त नहीं अपने भाई से बढ़कर मानता हूं यार । तेरे सामने मुझे कोई आंख उठा के देखे तो मेरे से पहले उसे तू उससे भिड़ता है, तब मुझे लगता है की मैं खुश किस्मत हुं। तेरे सामने मुझे कोई तकलीफ हो तो मेरे से पहले तू मेरा दर्द समझता है, तब मुझे लगता है कि मैं खुश किस्मत हुं।  तुझे पता होता है की मुझे क्या पसंद है और मेरे से पहले मेरे लिए वो चीज तू खरीदता है तब मुझे लगता है की मैं खुश किस्मत हुं। जब तू Pubg खेलता होता है उस समय अपने भैया का कॉल नहीं उठाता है, और मेरा उठा के बोलता है की भाई तुरंत कॉल कर रहा हूं तो उस समय मुझे लगता है की तू खुश किस्मत हुं। अगर मैं एक दो दिन बात न भी करूं फिर भी मेरी चिंता तू करता है तो मुझे लगता है की मैं खुश किस्मत हुं। जब मेरे जन्मदिन पर मेरे से ज्यादा उत्तेजित तू रहता है तो मुझे लगता है की मैं खुश किस्मत हुं। जब सब साथ छोड़ जाते हैं तो अकेला तू मेरे साथ ...