Posts

Showing posts from April, 2021

भारतीय पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति

Image
  भारतीय पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति...☹️ मेरे जीवन के आदर्श....जिनके हीं जैसा मैं बनना चाहता था....! अब उनकीभी Corona की वजह से मृत्यु हो गई....।😭 मेरा ख्वाब था की एक बार आपसे मिलूं...😔...मेरा ख्वाब हमेशा के लिए ख्वाब बन कर रह गया Sir....😞 आप हमेशा मेरे दिल रहेंगे...🙏 आपकी जानकारी हेतु बता दें कि 24 अप्रैल को उनकी Corona Test हुई थी जिसमे वो Positive पाए गए थे...😭 #RohitSardana                                               @Ankushkrmishra

सच्ची घटना : भूत होता है या नहीं

Image
  भूत–प्रेत वैसे तो भूत प्रेत पर बहुत सारी कहानियां हैं लेकिन यह कहानी जो आप पढ़ने जा रहे हैं वह एकदम सच्ची घटना है तथा इसमें कुछ जोड़ जोड़ कर नहीं लिखा जा रहा है जो है सो है । 2015 की बात है उस समय हमारे घर के सबसे बुजुर्ग हमारे बाबा जी की मृत्यु नहीं हुई थी उस दिन की रात मैं उन्हीं के साथ उनके ही कमरे में सोया था। ( एक बात बता दूं की भूत से मेरे बाबा को बहुत डर लगता था।)और उस समय मैं भी बच्चा था लेकिन मैं सोचता बहुत था तो उस दिन की रात बाबा रात को शौचालय जाने के लिए रूम से बाहर निकले तो उन्हें सामने वाले घर के दीवार पर कोई महिला नजर आई जोकि सफेद वस्त्र में थी उसके बाद बाबा मुझे जगाए और बोले कि देखो अंकुश वहां कौन हैं मैं तुरंत जग गया और बाहर आकर देखा तो वहां कोई नहीं था लेकिन बाबा बार-बार बोल रहे थे कि वहां कोई है वहां कोई है पर मुझे विश्वास हीं नहीं हो रहा था। अगले दिन सुबह में बाबा मुझे सब बात बता रहे थे मुझे तो याद भी नहीं था कि रात को क्या हुआ था उसके बाद पता नहीं क्यों मुझे सामने वाले घर के दीवार से डर लगने लगा। एक बार की बात है....मैं और मेरा प्रिय मित्र बबलू सुबह सुबह टहलन...

सऊदी अरब के ऑक्सीजन भेजने का कारण यहां देखें

Image
  पूरा पढ़े भारत ने अब तक कोरोना के टीके का करोड़ों डोज दुनिया के विभिन्न देशों को फ्री में मुहैया करा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने बताया कि भारत को अब तक दुनिया के 30 देशों को इन देशों में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, बांग्लादेश, बहरीन, मिस्र, म्यांमार, मंगोलिया, मालदीव, नेपाल, भूटान, निकारागुआ, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 15 देशों को पहले ही टीका भेजा जा चुका है।                                       @Ankushkrmishra

रामनवमी विशेष

Image
                      Jai Shree Ram Jai Shree Ram  नीति, न्याय और नेतृत्व का चरमोत्कर्ष श्री राम   भारत में राम एक ऐसा नाम है जो अभिवादन या नमस्कार का पर्यायवाची है। हिमालय से कन्याकुमारी तक ही नहीं अपितु सुदूर पूर्व के कई देशों में भी राम और रामायण असाधारण श्रद्धा के केंद्र हैं। राम प्रतिनिधित्व करतें हैं मानवीय मूल्यों की मर्यादा का। रामकथा के सैकड़ों संस्करण हैं जिनके लेखकों को श्रीराम के ईश्वरत्व पर पूर्ण विश्वास था लेकिन उन सब ने श्रीराम का चित्रण एक मनुष्य के रूप में ही किया। जो समाज की विभिन्न अवस्थाओं से गुजरता है और अनेक प्रकार के कष्ट सहन करता है। चक्रवर्ती सम्राट दशरथ के सुपुत्र हैं राम जो गुरुकुल या वनवास की सभी मर्यादाओं का पालन करते हैं। माता व विमाताओं में कोई भेद नहीं. भाइयों से प्रेम की कोई सीमा नहीं। प्रजा की आंखों के तारे हैं और पराक्रम की कोई तुलना नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात कि वे राज्याभिषेक के समाचार से प्रसन्न नहीं होते और वनवास के दुःख का उन पर लेशमात्र भी प्रभाव नहीं है। "सम्पतौ च विपत्तौ च महतां...

Daudnagar.In

Image
दाउदनगर के इस वीडियो को देखने के लिए आप हमारे नीचे 👇 दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Daudnagar Video Link Our Youtube Channel Link

भगवान का हिसाब

कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया और किसने कितना बचाया इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया सबको खाली हाथ भेज दिया खाली हाथ ही बुलाया