Bihar Sarkar Ka Sabse Bada Bhul
आज ही यानी की दिनांक 26 मार्च को बिहार शिक्षा विभाग ने इंटर का रिजल्ट घोषित किया है;
इन दिनों कोरोना के बढ़ते महामारी के कारण बच्चों के पढ़ाई अच्छे से नही हो पाने के कारण बहुत से बच्चे को फेल कर दिया गया है;
जो की बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है:
बिहार एक गरीब राज्य है इसलिए यह तकनीकी सुविधा उतना अच्छा से गांव गांव तक नही पहुंच पाया है;
बहुत से बच्चे मोबाइल के आभाव के कारण पढ़ाई नही कर पाए हैं।
अतः बिहार सरकार को बच्चों के भविष्य के लिए लगभग बच्चों को पास करवा देना चाहिए था।।
बहुत से बच्चे का 5/10 नंबर के लिए फेल कर दिया गया है; ये भी दुर्भाग्यपूर्ण ही हैं।।
मेरा आप लोगों से निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये बिहार सरकार तक ये बात पहुंच सके।
ये मेरा आवाज नही पूरे बिहार के बच्चे का आवाज है।
अधिक जानकारी के लिए हमारे YoutubeChannel ( Ankush Kr Blog ) को सब्सक्राइब करें।
आपका हीं
अंकुश कुमार मिश्र
@AnkushKrMishra
Comments